होम मारवाड़ी महिला समिति, हीरक शाखा के द्वारा 11 आदिवासी जोड़ों की सामूहिक विवाह कराया गया AnantSoch March 13, 2023 0 चंदन पाल की रिपोर्टधनबाद: मारवाड़ी महिला समिति हीरक शाखा द्वारा आज आपणो घर परिसर मे 11 जोड़े आदिवासियों का सामूहिक विवाह कराया गया।11 जोड़ें वनवासियों का वैदिक मंत्रोचार के बीच सनातनी परंपरा के तहत सामूहिक विवाह कराया गया। विवाह के पूर्व बारात निकाली गई और इसमें मारवाड़ी महिलाओं ने नृत्य कर जश्न मनाया। इसके बाद आपणो घर परिसर में बनाए गए 11 मंडप में शादी की परंपरा का निर्वाह किया गया। मारवाड़ी समाज के 11 गणमान्य लोगों ने सपत्नीक कन्यादान की रस्म अदायगी की। कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज के गणमान्य लोगों के अलावा वर वधू पक्ष के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। बारातियों के स्वागत की व्यवस्था समिति ने की थी।कार्यक्रम के दौरान महिला समिति के सदस्यों द्वारा बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर समिति के प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती मंजू खंडेलवाल, प्रांतीय सचिव प्रभा पाडिया, कोषाध्यक्ष सुशीला खीरवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रेणु दुदानी, सुनीता बंसल, सरोज सरिया, भाजपा नेता हरि प्रकाश लाटा, राजू खेतान, रामप्रसाद कटेसरिया, कृष्ण गोपाल अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, विजेता अग्रवाल, ज्योति बूबना, अलका मित्तल, डाॅली झुनझुनवाला, शिल्पा झुनझुनवाला, आशा डोकानिया अनीता अग्रवाल रितु मित्तल सुनीता पसारी, निधि भुवानिया, ज्योति तुलस्यान , खुशबू गढयान, रचना अग्रवाल, वर्षा गोयल, माधवी शर्मा, अंजू गुप्ता, योगेंद्र तुलस्यान , प्रकाश सांवरिया, सुनील अग्रवाल, विजय पिलानिया सहित कई लोग मौजूद थे।संस्थापक अध्यक्ष साधना देवरालिया ने जानकारी देते हुए बताया की पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण क्षेत्रों से 11 जोड़ी आदिवासी का विवाह कराया गया।सामूहिक विवाह में शाखा अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल, उपाध्यक्ष विजेता अग्रवाल, सचिव सपना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष वृंदा तायल व अन्य सदस्य उपस्थित थी ।इन 11 जोड़ों का हुआ विवाह : अजय मुर्मू तिलैयाबाद संग उकमा की लक्ष्मी मरांडी, खाखूडीह के उमेश किस्कू संग शिवपुर बलियापुर की चिंतामणि कुमारी, कोलाहीर के सुखलाल बेसरा संग कोलाहीर की आरती कुमारी, नयाडीह के अर्जुन टुडू संग नेरो की पायल बेसरा, नयाडीह के सुभाष टुडू संग जंगलपुर की सुनीता कुमारी, जाताखूंटी के दिलीप हांसदा संग रतनपुर की रोजमेरी बास्की, मधुबन के सगुन मुर्मू संग पिपराडीह की काजल कुमारी, बांकुड़ा के राजीव सोरेन संग महाराजगंज की आरती कुमारी, चिनापहाड़ी के विजय मुर्मू संग जामकोल की देवंती कुमारी, जोधपुर के साहेबराम हेंब्रम संग बिशुनपुर की प्रमिला कुमारी एवं सिसकारी के शिवचंद्र मुर्मू संग बाघमारा खुर्द की काजल कुमारी।इन युवक-युवतियों का जोड़ा लगाने में वनवासी कल्याण केंद्र के कार्यकर्ता अविनाश सोरेन, शंकर प्रसाद दे, मदन महतो, दीपक सोरेन, भूषण राय, एतवारी मुर्मू, मोतीलाल मुर्मू आदि का योगदान रहा। Continue Reading Previous 14 मार्च से शुरू हो रही मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षाएं, केंद्रों के 100 मीटर तक निषेधाज्ञा लागूNext नगर निगम ने महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं की भागीदारी बढायी,वार्ड नंबर 28 से शुरुआत की गई More Stories होम पूर्व आईपीएस एवं महावीर मंदिर, पटना के संस्थापक आचार्य किशोर कुणाल जी को भारतीय एकता शेर सेना ने श्रद्धांजलि अर्पित की AnantSoch January 9, 2025 0 होम वरीय झामुमो नेता कुमार चमन सिंह ने झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात कर धनबाद के विकास को लेकर चर्चा की AnantSoch January 9, 2025 0 होम वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन ने कोर्ट कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, दिए कई निर्देश AnantSoch January 9, 2025 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website