मारवाड़ी युवा मंच एवं शक्ति शाखा के द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन
मनीष रंजन की रिपोर्ट
आज विश्व रक्त दान दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, धनबाद एवं शक्ति शाखा धनबाद द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। यह शिविर मारवाड़ी युवा मंच भवन में लगाया गया । इस शिविर का उद्घाटन धनबाद के प्रसिद्ध चिकित्सक श्री निर्मल ड्रोलिया एवं कोल माइन्स प्रोविडेंट फंड के चीफ विजिलेंस ऑफिसर श्री राजेंद्र अग्रवाल जी के साथ मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष श्री विनय रिटोलिया, सचिव श्री सुभाष लिखमानिया, धनबाद ब्लड बैंक के मालिक श्री रंजन सिन्हा, शक्ति शाखा की अध्यक्ष श्रीमती राधा नारनोली सचिव श्रीमती ज्योति पटवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में इस कैंप में 41 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जो एक दिन में अच्छा संग्रह माना जाएगा।
शिविर के मध्य में ही दो यूनिट ब्लड O निगेटिव के जरूरत मंद लोगो को शिविर से ही रक्त की उपलब्धता करायी गयी ।
मारवाड़ी युवा मंच ,धनबाद के रक्तदान प्रभारी एवं आज के इस कार्यक्रम के संयोजक श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी के समय तीन सौ जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाया गया है । उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया एवं कहा कि इस विकट समय में यह रक्तदान शिविर अपने आप में खास मायने रखता है।
उन्होंने रक्त दान शिविर की सफलता के लिये मारवाड़ी युवा मंच ,धनबाद एवं शक्ति शाखा की पूरी कार्यकारिणी का आभार प्रकट किया ।