मारवाड़ी युवा मंच के रक्त दान समिति के द्वारा लाॅकडाउन पीरियड में रिकॉर्ड उपलब्धि
मनीष रंजन की रिपोर्ट
वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण काल से गुजरते हुए आज लगभग 75 दिनों से लोगों ने लाॅकडाउन पीरियड को झेलते हुए गुजार दिया है । अभी देश में लाॅकडाउन -5 चल रहा है । लाॅकडाउन पीरियड में ही अनलाॅक वन फेज के अंतर्गत आर्थिक गतिविधियों को शर्तो के साथ चालू करने की घोषणा कर दी गई है । इस लाॅकडाउन पीरियड में अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए जरूरत रक्त की पूर्ति के लिए सामाजिक संस्थाये रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करती है । ऐसी ही एक संस्था मारवाड़ी युवा मंच, धनबाद शाखा के द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन कर एवं रक्तवीरों को प्रेरित कर स्वैच्छिक रक्तदान करने की प्रेरणा से लाॅकडाउन पीरियड में 169 यूनिट ब्लड की व्यवस्था करायी जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है । इस 169 यूनिट ब्लड में 106 यूनिट ब्लड सीधे मरीज के पास जाकर मरीज के अनुरोध पर दिया गया तथा 63 यूनिट ब्लड शिविर का आयोजन कर के ब्लड बैंक को उपलब्ध कराया । यह जानकारी मारवाड़ी युवा मंच, धनबाद शाखा के रक्त दान प्रभारी श्री श्रीकांत अग्रवाल ने दी। रक्तदान प्रभारी श्री श्री कांत अग्रवाल जी के इस कार्य के लिए उन्हें चारों ओर से बधाई संदेश आ रहे हैं ।