मारवाड़ी युवा मंच, हीरापुर एवं धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट के तरफ से दस विभिन्न जगहों पर पनशाला लगाये गए
मनीष रंजन की रिपोर्ट लगातार पडती गर्मी से लोगों को राहत देने के लिए मारवाड़ी युवा मंच, हीरापुर शाखा और धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर के तरफ से हीरापुर क्षेत्र में दस जगह पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया गया है। आमजन एवं मार्केट के दुकानदारों को गर्मी में ठंडे पेयजल उपलब्ध कराए गए हैं। पार्क के गेट से लेकर हीरापुर हरि मंदिर तक कई स्थानों पर दो दो मिट्टी के घडे में जल उपलब्ध कराये गये हैं। बीडीओ ऑफिस, चिरागोडा,सिटी स्टाइल, पार्क मार्केट, जनता टेक्सटाइल्स हटिया, पार्क गेट ,पार्क मार्केट, बालाजी श्रृंगार, पार्क मार्केट, हनुमान मंदिर ,हरिमंदिर, सब्जी मंडी, हटिया में दो जगह, जूनो गारमेंट्स, पार्क मार्केट, बैंक ऑफ इंडिया,सरायढेला एवं बाजार समिति बरवड्डा में लोगों की प्यास बुझाने के लिए छोटे छोटे पनशाला लगाये गये।सामाजिक दायित्व निभाने में धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट के तरफ से सचिव श्री विनोद अग्रवाल तथा मारवाड़ी युवा मंच के तरफ से अध्यक्ष श्री रविंद्र गोयल (गुड्डू ), सचिव श्री विनय अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष श्री अरुण केजरीवाल सक्रिय थे।