मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के राजकमल स्कूल वैक्सीनेशन कैंप में 110 लोगों ने वैक्सीन लगवाया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है वैसे में धनबाद के लोगों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण को लेकर जागरूकता बढी है। धनबाद में कई सामाजिक संस्थाओं के पहल पर जिला स्वास्थ्य विभाग अस्थायी कैंप लगाकर लोगों को स्वच्छ वातावरण में सेवा कर रही है।
ऐसा ही एक कैंप मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के सहयोग से राजकमल स्कूल में पिछले नौ दिनों से लगातार लगाया जा रहा है। आज बारहवें दिन 110 लोगों को कोवैक्सिन दी गई।
यह जानकारी मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के श्री उमेश हेलिवाल ने दी। उन्होंने कहा की आज के कैंप को सफल बनाने में अध्यक्ष श्री कुलदीप कुमार अग्रवाल, श्री राजेश अग्रवाल, श्री दिलीप गोयल, श्री शेखर शर्मा , श्री मुकेश सोमानी, श्री दीपक रूइया, श्री विकास अग्रवाल,श्री नितिन हडोदिया एवं राजकमल स्कूल के प्रिंसिपल श्री सुमंत कुमार मिश्रा एवं कर्मियों का विशेष योगदान रहा। समाज के लोगों के लिए एवं आमजनों के हित के लिए मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के लोग हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *