मारवाड़ी सम्मेलन, धनबाद 04-06-2023 को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर सफल बच्चों को सम्मानित करेगा

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद: मारवाड़ी समाज के बच्चों को सम्मानित करने के लिए धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन आगामी 4 जून को राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रहा है। धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन, 2023 की सीआईएससीई, सीबीएसई एवं अन्य स्टेट बोर्ड में क्लास दसवीं और बारहवीं में 90 परसेंट और इससे ज्यादा अंक लाने वाले मारवाड़ी समाज के बच्चे ,बच्चियों को सम्मानित करेगी। शुक्रवार को धनबाद क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारियों ने उपरोक्त जानकारी दी। जिला अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने बताया 10वीं और 12वीं के अलावे भी स्नातक एवं स्नातकोत्तर में 1 से 10 के बीच रैंक पाने वाले तथा सीए निकालने वाले बच्चे एवं प्रतियोगी परीक्षाओ में जिन्होंने परीक्षा क्लियर कर लिया है उन्हें भी पुरस्कृत किया जाएगा। कृष्णा अग्रवाल ने बताया अभी तक 135 बच्चों के आवेदन आ चुके हैं। आगामी 30 मई तक आवेदन लिया जाएगा। 150 बच्चों को सम्मानित करने का लक्ष्य लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम दो सेशन में होगा। सर्वप्रथम उद्घाटन सत्र चलेगा इसके पश्चात् डेढ़ घंटे का मोटिवेशनल स्पीच का कार्यक्रम होगा।गुजरात के सूरत के जाने माने भाविन शाह मोटिवेशनल स्पीच देंगे। तत्पश्चात प्रतिभाओं को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र, मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरू होगा। उन्होंने आगे बताया कि समाज के बच्चों के सर्वांगीण व्यकितत्व विकास एवं प्रतिभा उन्नयन के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। मारवाड़ी सम्मेलन धनबाद के तत्वाधान में धनबाद में वाणिज्य महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव पहले से ही पारित है। जिसमें वाणिज्य की अत्याधुनिक शिक्षा के साथ ही साथ शोध पर विशेष फोकस किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *