मासिक अपराध गोष्ठी में अवैध उत्खनन पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश

0

बैठक में चोरी ,छीनतई जैसे अपराध पर रोक लगाने के साथ अपराधिक कांडों की हुई समीक्षा

गोड्डा कार्यालय      

पुलिस अधीक्षक  वाई एस रमेश के द्वारा आयोजित  मासिक अपराध गोष्ठी में जिले में हो रहे अवैध उत्खनन,फरार अभियुक्तो के अलावा  चोरी छिनतई एवं लंबित कांडों की समीक्षा कर त्वरित कारवाई करने का निर्देश उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया।बैठक में पुलिस अधीक्षक ने  चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा अवैध खनन कर ले जा रहे वाहनों के परिचालन पर पुरी तरह रोक लगाने का निर्देश देते हुये जिले में  अनलॉक -1 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्ती वरतने के निर्देश दिया। उन्होंने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए  बिना मास्क पहने लोगों को जागरूक करने तथा हाट.बाजार में सामानों अथवा की खरीदारी में सोशल डिस्टेंस के नियम को पालन करवाने में पुलिस कोसक्रिय होकर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि  जिले में धारा 144 लागू है ऐसी स्थिती में पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने जिले में अवैध रूप से चलाये जा रहे वाहनों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश देते हुये खासकर सीमा क्षेत्र पर बने चेकनाका पर  लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक रमेश ने चोरी एवं छिनतई के मामले में त्वरित कारवाई कर जिले मे हो रहे अपराध को नियंत्रित करने के लिए आवश्यककारवाई करने का निर्देश दिया। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हेड कामेश्वर प्रसाद सिंह,एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंहए महागामा एसडीपीओ वीरेंद्र प्रसाद चौधरी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक के बाद एसपी वाई एस रमेश ने नगर थाना परिसर में पुलिस सभा का आयोजन किया जहां पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों ने अपनी अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों की समस्याओं को जानकारी लेकर समाधान करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *