मास्क का उपयोग व सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वालो के विरुद्ध बृहस्पतिवार से चलेगा “मास्क-अप कैम्पेन”

0

कोविड 19 गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वालो को उड़न दस्ता लेकर आएगी “कोविड सेंसीटाईजेसन कैंप”

उड़न दस्ता की तीन टीम रखेगी उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर

जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने, लोगों को कोरोना की चपेट में आने से बचाने, आइसीएमआर गाइडलाइंस के अनुरूप मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरुकता लाने के उद्देश्य से उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह ने आज पत्रकार वार्ता में मीडिया को बताया कि कोरोना संक्रमण का फैलाव को देखते हुए बृहस्पतिवार, 8 अप्रैल 2021 से शहरी क्षेत्रों, भीड़ -भाड़ वाले इलाके में मास्क-अप कैम्पेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि वैसे लोग, जो भीड़ – भाड़ वाले जगहों पर मास्क लगाने व सामाजिक दूरी का पालन करते नहीं पाए जाएंगे उन्हें गोविंदपुर जैप 3 के कैंप स्थित कोविड सेंसीटाईजेसन कैंप में लाया जाएगा। वहाँ सर्वप्रथम उनकी कोरोना जांच की जाएगी।

उन्हें कोरोना के संदर्भ में ऑडियो वीडियो के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। कैंप में 4 बजे तक रखा जायेगा। सरकार द्वारा निर्धारित जुर्माने की राशि लेकर 4 बजे वापस छोड़ दिया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया इस प्रक्रिया के लिए उड़न दस्ता की तीन टीम बनाई गई है।

यह टीम बस के साथ अपने रुट मैप के अनुरूप प्रतिदिन 8 से 12 बजे तक सभी भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाएगी। टीम में 1-4, 1-8 पुलिस बल जिसमे महिला पुलिस बल भी होगी। इसके अलावे दंडाधिकारी रहेंगे।

उन्होंने बताया गोविंदपुर जैप 3 के कैंप को सेनेटाइजेशन कैंप के रूप में चिन्हित किया गया है। कैंप में मेडिकल टीम एम्बुलेंस , प्राथमिक किट, आवश्यक दवाइया, जांच दल चिकित्सा कर्मी की व्यवस्था रहेगी।

पत्रकार वार्त्ता में उपायुक्त श्री उमाशंकर सिंह, जैप-3 के कमांडेंट श्री प्रियदर्शी आलोक, पुलिस अधीक्षक शहरी श्री आर रामकुमार, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था श्री चंदन कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सुश्री ईशा खंडेलवाल, सभी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed