मास्टर ट्रेनर का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

0

पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट

पथरगामा प्रखंड के सभागार में दीदी बाड़ी योजना हेतु प्रदान संस्था के द्वारा मास्टर प्रशिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।बताया गया कि ग्रामीण परिवारों के पोषण की आवश्यकता को पूर्ण करने के लिए मनरेगा योजना अंतर्गत दीदी बाड़ी योजना के तहत अपनी पोषण के अनुरूप 1 से लेकर 5 डिसमिल तक जमीन में जैविक किचन गार्डन बनाया जाएगा। बताया कि किचन गार्डन बनाने में प्रयुक्त होने वाले सब्जियों के बीज और जैविक खाद बनाने का प्रशिक्षण तथा मजदूरी खर्च आदि सरकार द्वारा देय है। प्रदान संस्था के प्रशिक्षक मोहम्मद कामरान ने पथरगामा और बोआरीजोर के मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण देने के दौरान भूमि का चयन कर सब्जी के उपज करने आदि की जानकारी दी गई। बताया गया कि डी ए वाई एन आर एल एम के तहत दीदी बाड़ी योजना के क्रियान्वयन हेतु जेएसएलपीएस और मां योगिनी महिला विकास संघ तथा स्वयं सहायता समूह के सहयोग से ग्राम संगठन तथा संकुल स्तरीय संघ का गठन कर दीदी बाड़ी योजना से पथरगामा में 3600 तथा बोआरीजोर में में 2500 किसानों को लाभान्वित किया जाएगा।मौके पर प्रदान संस्था के अभिषेक, आशुतोष ,संतोष पंजियारा, मां योगिनी महिला विकास संघ के रमेश मेहरा सहित मास्टर प्रशिक्षक पूजा देवी ,परमानंद सोना आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed