मिशन एयरपोर्ट टीम ने एयरपोर्ट के लिए गांधी जी के शहीद दिवस पर उपवास कार्यक्रम कर आंदोलन को गति दी

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

आज दिनांक 30-01-2024 को महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर मिशन एयरपोर्ट ने उपवास कार्यक्रम आयोजित किए। मिशन एयरपोर्ट के सचिव अनिल कुमार जैन, प्रवक्ता पप्पु सिंह,भवानी बंधोपाध्याय, प्रो मुरारी भूषण सिंह ने उपवास रखा। उपवास कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गयी।
उपवास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सचिव अनिल कुमार जैन ने अनंत सोच लाइव न्यूज पोर्टल को बताया कि हमने जो फोटो महात्मा गांधी जी की लगाई थी उसमे गांधी जी के हाथ में गीता हैं। हमारा संदेश भी यही है कि देश गांधी जी के सिद्धांत पर चले और गीता के ज्ञान कर्म पर चले। देश मे कर्म को प्रधानता मिले। अनिल जैन ने कहा कि जबतक धनबाद को नया एयरपोर्ट नहीं मिल जाता है तब तक हमलोग निरंतर आंदोलन करते रहेंगे।

मिशन एयरपोर्ट के प्रवक्ता पप्पू सिंह ने कहा कि धनबाद की जनता नए एयरपोर्ट की मांग को लेकर रोड पर उतर गयी है । आंदोलन के माध्यम से सरकार एवं जनप्रतिनिधियों को जगाने का कार्य किया जा रहा है। आने वाले समय मे सफलता निश्चित है और धनबाद को नया राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट अवश्य मिलेगा। जनता जाग चुकी है और अपना हक लेकर रहेगी।

प्रो मुरारी भूषण सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट समस्या नहीं है। समस्या नीति की नही नियत की है। नीति का बदलाव तो कोइ भी कर सकता है पर नीयत मे खोट हो तो बदलाव नहीं हो सकता है। यहां एयरपोर्ट नहीं होने का कारण जन प्रतिनिधियों, सरकार के नीयत में खोट है। जिसको सिर्फ जन जागरण से ही बदला जा सकता हैं।

आज के इस उपवास कार्यक्रम मे मिशन एयरपोर्ट के सदस्यों के हौसलाअफजाई करने के लिए सदस्य दिलीप सिंह, उदय प्रताप सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, डी एस चौबे, प्रेम कुमार ठाकुर, कांग्रेस नेता वैभव सिन्हा, प्रेम प्रकाश पासवान, कुमार मधुरेंद्र सिंह, बाजार समिति चैंबर के जितेंद्र अग्रवाल, बैंक मोड़ चैम्बर के प्रमोद गोयल, लोकेश अग्रवाल, संदीप बनर्जी, सुजीत कुमार वर्मा, चंदन बर्णवाल, गणेश यादव, उमेश पासवान, कुंदन सिंह, मुख्तार खान, संतोष कुशवाहा, सुरेश चंद्र तिवारी , अजीत गिरी, तबरेज खान, तारकेश्वर तिवारी, दयानंद तिवारी, ब्रह्मदेव कुमार सिंह, विजित कुमार, अशोक कुमार चौधरी, सोनू यादव, विक्की कुमार, रतिलाल महतो, कुमार गौरव, कैलाश दास, राजू दुबे, दीपक यादव, दीपक तिवारी, अभिषेक साव, राजू कुमार उपस्थित थे।

कॉंग्रेस नेता रणविजय सिंह ने संध्या चार बजे सत्याग्रहियों को जूस पिलाकर उपवास तोड़वाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed