मिशन एयरपोर्ट, धनबाद ने महत्वपूर्ण बैठक कर आगे की रणनीति तय की
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद के लोगों के लिए एयरपोर्ट हो, इस मिशन को लेकर आज मिशन एयरपोर्ट, धनबाद समूह की बैठक सुबह 11 बजे गंगोत्री होटल,पुराना बाजार में आयोजित हुई। इसकी अध्यक्ष्ता श्री गोपाल भट्टाचार्य ने की। मंच का संचालन श्री प्रेम प्रकाश पासवान ने की।
मिशन एयरपोर्ट के सचिव श्री अनिल जैन ने बताया कि आज कई मुद्दों पर निर्णय लेने के लिए बैठक आयोजित की गई थी।
पहला विषय था कि विधान सभा के शीत कालीन सत्र में स्थानीय छह विधायकों के साथ तथा अन्य विधायकों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से मुलाकात कर एयरपोर्ट जल्द शुरु हो इसके लिए ज्ञापन देना। इसमें निर्णय लिया गया है कि समाज के और तबकों से बात कर, समन्वय स्थापित कर ये कार्य दिसम्बर महीने मे किया जाए। कब जाना है किसके किसके साथ जाना है। इसका निर्णय नई कमिटी करेगी।
12-01-2024 को एयरपोर्ट डे कार्यक्रम के लिए सभी ने कहा कि कार्यक्रम बहुत ही शानदार है और सभी लोग मिलकर इसे अच्छे तरीके से करना चाहिए।
12-01-2024 को एयरपोर्ट डे कार्यक्रम के अनुमति के लिए जल्द ही पत्र तैयार कर टीम धनबाद एसडीएम को आवदेन देगी।
जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलकर धनबाद के बच्चों को उनके कर्तव्य, ज़िम्मेदार नागरिक बनाने के लिए जागरुक करने हेतू विद्यालय में मेरे सपनो का धनबाद और ‘मेरा प्यार मेरा धनबाद’ बने स्मार्ट सिटी इसके लिए लेख लिखवाना है। जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर जल्द ही अनुरोध करना है। इसके लिए जल्द ही पत्र लिखा जायेगा। इस पर सहमति बन गई है।
12-01-2024 के कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन हेतु नई कमिटी का गठन किया जाए। उपस्थित सभी लोगों ने कहा कि जब पुरानी कमिटी बनाई गई थी तब आप लोग पचास सदस्य थे और काम की रूप रेखा भी इतनी बड़ी नही थी। इसलिए सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया की कुछ दिन बाद मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह की बैठक बुलाई जाए। उसमे सभी लोग आए और नया चुनाव हो। वही कमिटी 12-01-2024 के कार्यक्रम का आयोजन नेतृत्व करेगी। यह भी निर्णय लिया गया कि एयरपोर्ट बहुत ही बडा मुद्दा है। इस कमिटी में हर वर्ग, समाज का प्रतिनिधित्व होना चाहिए। जल्द ही इसके लिए बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें सारे धनबाद वासी सादर आमन्त्रित रहेंगे। 21 सदस्यीय समिति गठित करने की कोशिश है। समाज से जुड़े लोगों को मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह में पद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
धन्यवाद ज्ञापन अजय भरतीया के द्वारा किया गया।
आज की बैठक में चंदन बर्णवाल, अभिषेक सिन्हा, अमित ड्रोलिया, गोपाल भट्टाचार्य, नीरज सिंह, राजेश सिंह, संजय भरतीया, प्रेम प्रकाश पासवान, ओम शर्मा, अनिल कुमार जैन, रवि केशरी धीरज रवानी अंकित केशरी सुनील सिंह, चंदन कुमार, चंदन दत्ता, अशोक सिंह, आलोक चटर्जी, रविंद्र सिंह, वीरू सिंह, राहुल केशरी, सुखदेव सिंह, वेद प्रकाश चौधरी, रवि रंजन, सनोज मिश्रा, राकेश कुमार, विकाश पांडे, विनोद कुमार इत्यादि उपस्थित थे।