मिस इंडिया सेकेण्ड रनर अप अंकिता बनर्जी को चैंबर ऑफ कॉमर्स, पुराना बाजार ने सम्मानित किया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट 

चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार ने एमएस इंडिया रनर अप अंकिता बनर्जी  को किया सम्मानित 

धनबाद की बेटियों में बहुत सारी प्रतिभाएं हैं उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कीजिए:- अंकिता

पुराना बाजार की बेटी अंकिता पर हमे गर्व है:- सोहराब खान 

धनबाद: नई दिल्ली में 29 मार्च को आयोजित इंडिया के सबसे बड़े कंपीटीशन मिस एंड मिस्ट्रेस इंडिया कॉन्टेस्ट 2025 के नेशनल लेवल में  भीजी एमएस इंडिया रनरअप का खिताब जीत कर धनबाद समेत झारखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाली अंकिता बनर्जी को  डुमरियाटांड़ स्थित आवास में चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार के अध्यक्ष सोहराब खान, विजय सैनी,नवनीत रिटोलिया,जय प्रकाश केजिवाल,संजय पांडेय,दिनेश प्रसाद,इमरान अली,सरदार नारायण सिंह,सलाउद्दीन महाजन,गोपाल प्रसाद रियासत हुसैन,सुरेंद्र साव समेत अन्य सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर एवं अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही अंकिता को इस राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त क्राउन जीतने कि प्रेरणा देने वाले अंकिता के पिता प्रतीम बनर्जी और गीताली बनर्जी को  माला पहनाकर सम्मानित किया। 

अंकिता ने चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार के अध्यक्ष सोहराब खान समेत सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को  उन्हें और उनके माता पिता को सम्मान देने के लिए आभार प्रकट कर हार्दिक धन्यवाद दिया। अंकिता ने इस मौके पर कहा कि पुराना बाजार में मेरा बचपन बीता है। पूरा पुराना बाजार मेरे घर जैसा है और आज घर के शुभचिंतकों से मुझे  और मेरे माता पिता को मिले इस सम्मान से बहुत स्पेशल फील कर रही हूं। साथ ही आज बहुत गौरवांवित महसूस कर रही हूं। इससे मेरा मनोबल बहुत बढ़ा है और भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में और कड़ी मेहनत कर बड़ी उपलब्धियां को प्राप्त करने का भरसक प्रयास एवं प्रयत्न करूंगी। मेरी सफलता का पड़ाव अब शुरू हुआ है। अंकिता ने कहा कि धनबाद की बेटियों में बहुत सारी प्रतिभाएं हैं। उनके स्किल्स को पहचानिए और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित कीजिए। सभी के आशीर्वाद से मिस वर्ल्ड के ऑडिशन के लिए लेटर आया है। 

चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार के अध्यक्ष सोहराब खान ने कहा कि पुराना बाजार की अंकिता ने सफलता का यह मुकाम हासिल कर हम पुराना बाजार वासियों समेत धनबाद और पूरे झारखंड का देश में नाम रौशन किया है यह हम सब के लिए बहुत गर्व की बात है।अंकिता बनर्जी के पिता प्रतीम बनर्जी का पुराना बाजार में वर्षों पुराना प्रतिष्ठित शोभा स्टोर प्रतिष्ठान है। सोहराब खान ने कहा कि दुकानदार होते हुए भी अंकिता को राष्ट्रीय स्तर पर सफलता के लिए प्रेरित करने के लिए हम चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार के सदस्य हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *