मीडिया कर्मियों को बनाना होगा ई-पास

0

16 मई 2021 की सुबह 6:00 बजे से 27 मई 2021 तक विस्तारित लॉक डाउन की अवधि में वाहनों के मूवमेंट के लिए ई-पास अनिवार्य किया गया है।

परिवहन आयुक्त, झारखंड रांची के निर्देशानुसार ई-पास निम्न सरल प्रोसेस से मीडियाकर्मी अपने मोबाइल से बना सकते हैं।

ऐसे बनायें ई-पास

ई-पास बनाने के लिए सबसे पहले epassjharkhand.nic.in पर लॉगइन करके अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर कराना होगा।

रजिस्टर मोबाइल नंबर पर पासवर्ड जेनरेट करना होगा।

ध्यान रहे पासवर्ड में एक बड़ा अक्षर, एक छोटा अक्षर, एक न्यूमेरिक नंबर (0–9) और एक स्पेशल कैरेक्टर रखना अनिवार्य होगा।

पासवर्ड कंफर्म होने के बाद झारखंड सरकार का डैशबोर्ड आएगा। जिसपर फोन नंबर, पासवर्ड डालने के बाद पसर्नल जानकारी देने का ऑप्शन खुल जाएगा।

पसर्नल जानकारी और डॉक्यूमेंट जमा करने के ऑप्शन में आपको पूरी जानकारी देनी होगी।

डॉक्यूमेंट के लिए वोटर आइडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस का ऑप्शन दिया गया है। जो भी डॉक्यूमेंट सब्मिट करते हैं, उसका आइडी नंबर देना होगा।

पर्सनल जानकारी देने के बाद ई-पास का ऑप्शन आएगा।

चार तरह के होंगे ई-पास

झारखंड से बाहर जाने के लिए

झारखंड के अंदर एक जिला से दूसरा जिला जाने के लिए

जिला के अंदर आने-जाने के लिए

राज्य के बाहर से झारखंड आने के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed