मुख्यमंत्री किचन योजना के तहत जरूरतमंदों को भोजन देने का सिलसिला जारी

0

गोड्डा कार्यालय   

जिले के सभी  नौ प्रखंडों के 198 पंचायतों में आज 372 मुख्यमंत्री दीदी किचन के तहत 7,246 असहाय एवं बेसहारा  11,977 अतिगरीब, 1564 दिव्यांग एवं वृद्ध कुल मिलाकर 20,982 लाभुकों को निशुल्क दोपहर का भोजन खिलाया गया । जिला जन संपर्क कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आज दोपहर के कार्यक्रम में इस योजना से  846 गांवों के लाभुक लाभान्वित हो रहे है जिसमें 11,892 महिला और 9 ,130 पुरुष शामिल है । मालूम हो कि जिला प्रशासन के प्रयास पर कोविड .19 वैश्विक महामारी आपदा की इस घड़ी में समाज के बेसहारा, असहाय, विधवा, मज़दूर, वृद्ध, जरूरतममंद, दिव्यांग एंव अति गरीब लोगों कों दो वक्त के खाने की दिक्कत न हो इसके लिए जेएसएलपीएस के सखी मंडल दीदियों के द्वारा सक्रिय भूमिका निभाया जा रहा है वहीं  जिला प्रशासन के सहयोग से सखी मंडल के दीदी द्वारा मास्क का भी निर्माण भी किया जा रहा है । एक अन्य समाचार में विभिन्न राज्यों से गोड्डा पहुंचे आज 376 मजदूरों में से 351 मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया वहीं 25 मजदूरों को जिला क्वॉरेंटाइन भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *