मुख्यमंत्री दीदी किचन की शिकायत की जांच से संतुष्ट हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी
गोड्डा कार्यालय
जिले में चलाए जा रहे 198 पंचायतों में मुख्यमंत्री दीदी किचन का प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री दीदी किचन में खानपान की व्यवस्था ,पेयजल की सुविधा ,गरीब एवं असहाय लोगों के लिए भोजन की उपलब्धता ,ग्रामीणों से पूछताछ, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन,एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन की जांच की गई ।ज्ञात हो कि स्थानीय कुछ युवकों के द्वारा फेसबुक के माध्यम से पोस्ट कर जिले में मुख्यमंत्री दीदी किचन नहीं चलाने की जानकारी दिए जाने के बाद उपायुक्त ने संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देकर मुख्यमंत्री दीदी किचन का औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट देने निर्देश दिया था l बताया गया कि जांच के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारियों के द्वारा दीदी किचन के कार्यशील होने की जानकारी उपायुक्त को दी गई है l