मुख्यमंत्री दीदी किचन के तहत जरूरतमंदों को भोजन कराने का सिलसिला जारी
गोड्डा कार्यालय
जिलेे के सभी नौ प्रखंडों के 198 पंचायतों में 385 मुख्यमंत्री दीदी किचन के तहत 6908 असहाय एवं बेसहाराए 11,148 अतिगरीब, 1,444 दिव्यांग एवं वृद्ध कुल मिलाकर 19,500 लाभुकों को निशुल्क दोपहर का भोजन खिलाया गया जिसमें 10,880 महिला और 8,620 पुरुष शामिल है ।बताया गया कि इस योजना के तहत 894 गांवों के लाभुक लाभान्वित हो रहे है । कोविड .19 वैश्विक महामारी आपदा की इस घड़ी में समाज के बेसहाराए असहायए विधवाए मज़दूरए वृद्धए जरूरतममंदए दिव्यांग एंव अति गरीब लोगों कों दो वक्त के खाने की दिक्कत न होए इसके लिए जेएसएलपीएस के सखी मंडल दीदियों के द्वारा सक्रिय भूमिका निभाया जा रहा है । जिला प्रशासन के सहयोग से सखी मंडल के दीदी द्वारा मास्क का भी निर्माण भी किया जा रहा है । मुख्यमंत्री दीदी किचन के सफल संचालन हेतु इन सखी मंडल के दीदियों को जेएसएलपीएस के जिला एवम् प्रखंड स्तरीय सभी कर्मियों की और से हरसंभव सहयोग एवम् मार्गदर्शन किया जा रहा है।