मुख्यमंत्री दीदी किचन योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों को भोजन दिए जाने का सिलसिला जारी

0

गोड्डा कार्यालय

जिले भर के के सभी प्रखंडों के 198 पंचायतों में 372 मुख्यमंत्री दीदी किचन के तहत आज 6ए691 असहाय एवम् बेसहाराए 11192 अतिगरीबए 1470 दिव्यांग एवं वृद्ध कुल मिलाकर 19 ए353 लाभुकों को  दोपहर का भोजन खिलाया गया । जिला जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में 10ए964 महिला और 8ए389 पुरुष शामिल है । बताया गया है कि इससे 846 गांवों के लाभुक लाभान्वित हो रहे है । कोविड .19 वैश्विक महामारी आपदा की इस घड़ी में समाज के बेसहाराए असहायए विधवाए मज़दूरए वृद्धए जरूरतममंदए दिव्यांग एंव अति गरीब लोगों कों दो वक्त के खाने की दिक्कत न हो जिला प्रशासन के निर्देश पर  जेएसएलपीएस के सखी मंडल दीदियों के द्वारा गरीब एअसहाय एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन दिए जाने में सक्रिय भूमिका निभाया जा रहा है स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed