मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की समीक्षा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड श्री के रवि कुमार ने आज विडीयो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 की समीक्षा की।
इस संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड ने झरिया विधानसभा में जेंडर रेशियो कम होने के कारण वहां महिला मतदाताओं की संख्या को बढ़ाने के लिए बीएलओ से सर्वे कराकर महिला मतदाताओं की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि समीक्षा के दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्राप्त प्रपत्र 6, 6क, 7, 8 एवं 8 क की संख्या, ईआरओ नेट में डिजीटाइज किए गए प्रपत्र 6, 6क, 7, 8 एवं 8 क की संख्या, अब तक प्राप्त प्रपत्रों के निष्पादन की संख्या की समीक्षा की।
विडीयो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) श्री चंदन कुमार, अपर समाहर्ता (आपूर्ति) श्री संदीप कुमार दोराईबुरू, अनुमंडल दंडाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार पांडेय व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।