मुख्य सड़कों पर से अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दी

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट
सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद जिसमें जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति के नये नियमावली के अनुसार जिले के उपायुक्त उसके अध्यक्ष होंगे के बाद धनबाद उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने आज समाहरणालय कक्ष में अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों की बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने धनबाद की मुख्य सड़कों पर जनवरी 2022 के बाद होने वाली दुर्घटनाओं की समीक्षा की और आने वाले दिनों में ऐसी घटनायें न हो उसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा के उल्लंघन के लिए सड़कों के किनारे अतिक्रमण को प्रमुख कारण बताया और अधिकारियों को उन दुर्घटनास्थलों को चिन्हित कर आवश्यक कदम उठाने का भी निर्देश दिया।राज्य सरकार के आदेश के बाद अब समिति की नई कार्यकारिणी भी तैयार कर दी गई है। सरकार के निर्देश के बाद आज धनबाद जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा की नई समिति की बैठक उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने बुलाई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा में लगी सभी एजेंसियों को सड़क दुर्घटना रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा और इसके तहत अवैध रुप से बने कट्स को जल्द से जल्द बंद करने का निर्देश दिया गया। सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों ने विचार विमर्श के बाद यह माना कि सड़कों का अतिक्रमण होने से दुर्घटनाएं बढ़ी हैं। उपायुक्त ने सबसे पहले मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया है। खासकर शहरी क्षेत्रों के सिटी सेंटर, बैंकमोड़ के साथ साथ जीटी रोड के बाजारों वाले इलाके यथा बरवाअड्डा, गोविंदपुर और निरसा बाजार में सड़कों का अत्यधिक अतिक्रमण कर लिया गया है जिसके कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी हैं। श्री संदीप सिंह ने उपस्थित अभियंताओं को ऐसे पैचेज को चिन्हित कर उसे जल्द से जल्द हटाने का निर्देश भी दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वस्त किया है कि उन अतिक्रमण को हटाने के लिए पर्याप्त फोर्स भी उपलब्ध करा दी जायेगी। उपायुक्त ने नगर निगम के साथ साथ पथ निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को आपस में तालमेल कर वैसी सड़कों की मापी कराकर उसे जाम से मुक्त कराने को भी कहा है ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed