मुथूट फिनकार्प मुठभेड मे पुलिस की सफलता के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर घटना एवं अपराधियों की जानकारी दी

0
चंदन पाल की रिपोर्ट

मुथूट फिनकार्प में लूट की नाकाम कोशिश एवं एनकाउंटर मामले में धनबाद एसएसपी संजीव कुमार की प्रेस वार्ता बैंक मोड पुलिस को सूचना मिली कि मुथूट फिनकार्प में डकैत घुसे हैं।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पी के सिंह दो जवानों को लेकर पहुंचे।पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी।आत्मरक्षा में पुलिस ने फायरिंग की जिसमे एक अपराधी राबर्ट की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । बाकी दो विमल सिंह पवार,मध्यप्रदेश का रहने वाला है । तीसरा अपना नाम आसिफ बता रहा है वह समस्तीपुर का रहने वाला है ।दूसरा अपराधी गुंजन सिंह रांची का रहने वाला है आधार कार्ड के अनुसार ,लुट कांड के पुर्व अपराधियों के द्वारा दस दिनों से रेकी की जा रही थी । धनसार में किराए के मकान में ठिकाना बना रखा था।

अपराधियों ने धनसार गुंजन ज्वेलर्स घटना में इनकी संलिप्तता है या नही उस मामले में पूछताछ के बाद पता चल पाएगा।हथियार,कटर,स्क्रू ड्राइवर,हथौड़ा जैसे उपकरण भी बरामद हुए हैं।दो बाईक भी बरामद हुआ है।पुलिस ने 4 राउंड फायरिंग की जबकि अपराधियों ने 8-10 राउंड फायरिंग की गई थी । एसएसपी के द्वारा थानेदार पी के सिंह एवं जाबांज जवानों को रिवार्ड के लिए विभाग को लिखा जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती रिश्मा रमेशन सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed