मुस्लिम छात्र ने टॉप किया UP Sanskrit Board, संस्‍कृत में 39 नंबर लाकर भी ऐसे बना टॉपर

0

इरफान को संस्कृत विषय में काफी कम नंबर मिले हैं, लेकिन बावजूद इसके, अन्य विषयों में इरफान के अच्छे
नंबर हैं। इसके फलस्वरूप इरफान ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा संचालित उत्तर मध्यमा
यानी इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।
पिता करते हैं मजदूरी, खेती-बाड़ी
पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील के जिंदासपुर गांव का रहनेवाला इरफान गांव से
कुछ दूर पर स्थित श्री संपूर्णानंद संस्कृत उत्तर माध्यमिक विद्यालय प्रभुपुर में पढ़ाई करता है। इसफान बेहद ही गरीब घर
से ताल्लुक रखता है। पिता सलाउद्दीन मजदूरी और खेती बाड़ी का काम कर घर परिवार चलाते हैं।
18 साल का इरफान अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है।
इरफज्ञन के स्कूल के अध्यापकों की माने तो वह पढ़ने-लिखने में काफी तेज लड़का है और उसकी
हैंडराइटिंग बहुत ही सुंदर है। टीचर्स कहते हैं कि इरफान आगे चलकर शिक्षक बनना चाहता है।
जारी रिजल्ट में दूसरे स्थान पर बलिया के शिवदयाल गुप्ता और तीसरे स्थान पर प्रतापगढ़ के विकास यादव रहे हैं।ं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *