मुहर्रम को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट

मुहर्रम को लेकर आज न्यू टाउन हॉल में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी अखाड़ा दल को रूट चार्ट का पालन सुनिश्चित करना होगा। वहीं व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से फैलाने वाली अफवाह पर सतर्क रहना होगा। अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। शांति समिति के सदस्य भी सतर्क रहें और ऐसी सूचना मिलने पर त्वरित प्रशासन को सूचित करें।उन्होंने कहा कि अधिकतर विवादों का जड़ सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई गई गलत तथा भ्रामक सूचनाएं होती है। अतः सभी अखाड़ों को सोशल मीडिया पर उड़ने वाली अफवाहों से सतर्क रहना है। किसी भी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देने से पहले संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करें। बिना सत्यापन के वैसी पोस्ट को अन्य ग्रुप में फॉरवर्ड ना करें। इस मौके पर एसएसपी श्री संजीव कुमार ने कहा कि हर क्षेत्र में अखाड़ा निकालने का समय एवं रूट चार्ट तय है। इसका पालन करना आवश्यक होगा। संवेदनशील क्षेत्र में ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जाएगी और वीडियोग्राफी भी की जाएगी। उन्होंने कहा कभी-कभी आपसी लड़ाई के कारण माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जाती है। पुलिस प्रशासन शांति बनाए रखने के लिए हर पल मुस्तैद है। उन्होंने सभी से शांति और सौहार्द के साथ मुहर्रम मनाने की अपील की।

शांति समिति की बैठक में माननीय झरिया विधायक के प्रतिनिधि के.डी. पांडेय, भगत सिंह, राम गोपाल भुवानिया, महादेव हांसदा, पिंटू कुमार, कमाल खान, तारा पदो धीवर सहित अन्य सदस्यों ने अपने अपने सुझाव रखें। जिसमें पानी की निर्बाध आपूर्ति, साफ सफाई इत्यादि के सुझाव प्राप्त हुए।


जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, एसएसपी श्री संजीव कुमार, ग्रामीण एसपी श्रीमती रेष्मा रमेशन, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सह अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, चिरकुंडा नगर परिषद अध्यक्ष श्री डबलू बावरी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री संजय कुमार झा, सभी पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी सहित विभिन्न शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *