मुहर्रम पर फीका रहा बसंतराय का मांजर गांव
बसंतराय से साजन मिश्रा की रिपोर्ट
बसंतराय में दशकों से मोहर्रम पर्व के अवसर पर सजने वाला विराट दंगल अखाड़ा का आयोजन इस बार कोरोना के कारण नहीं हो पाया जिससे बसंतराय में लगने वाला ऐतिहासिक अखाड़ा मंच भी इस बार बड़े.बड़े नेताओं से शोभायमान होने से वंचित रह गया। मालूम हो कि जिले के बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के मांजर बुजुर्ग गांव में पिछले कई दशकों से मोहर्रम पर्व के अवसर पर विशाल कुश्ती का आयोजन का चलन था लेकिन इस बार वैश्विक महामारी कोरोना के कारण आयोजित होने वाले कार्यक्रम के नहीं होने से पूरे क्षेत्र में मायुसी देखी गई। मालूम हो कि कोरोना महामारी को लेकर इस बार अखाड़ा समिति के सदस्यों ने इस मौके पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम को नहीं कराने का निर्णय लेकर पूर्व में ही प्रशासन को अवगत कराया था जिससे जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली थी। बताते चलें कि अखण्ड बिहार के समय से ही इस गांव में अंतरराज्यीय विराट दंगल कुश्ती का आयोजन होने का चलन रहा है जिसमें दिल्ली,पंजाब ,लुधियाना ,हरियाणा ,उत्तर प्रदेश ,बिहार और झारखंड सहित कई राज्यों से बड़े.बड़े पहलवान की मौजूदगी होती रही है लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष नहीं होने से पुरे क्षेत्र में मायुसी व्याप्त है।