मृतक जयप्रकाश दसौंधी के परिजनों की जांच एवं आर्थिक रूप से मदद के लिये उपायुक्त को पत्र लिखकर ईमेल किया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है एवं कई मौतें भी हो रही है। मौतों से स्तब्ध परिवार सिर्फ परिजनों के खोने का ही नहीं है ब्लकि बचे हुए सदस्यों के कोरोना जांच का भी विषय है जो हो नहीं रहा है। धनबाद के यादवपुर गांव मे मृतक स्वर्गीय श्री जयप्रकाश दसौंधी के परिवार की जांच अबतक नहीं हुई है। इस बात को उनके परिजन ने धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कुमार मधुरेन्द सिंह को लिखित रूप में रेड क्राॅस सोसाइटी के व्हाटस्एप ग्रूप में डाला जिसे कुमार मधुरेन्द सिंह ने धनबाद के उपायुक्त को पत्र लिखकर ईमेल किया है जिसमें उन्होंने दसौंधी परिवार के लोगों के जांच एवं आर्थिक रूप से सरकार के तरफ से मदद करने की अपील की है।
उन्होंने पत्र की प्रति रेड क्राॅस सोसाइटी के उपाध्यक्ष सह सदर अनुमंडल दंडाधिकारी, धनबाद एवं सिविल सर्जन, धनबाद को भी दी है।