होम मृत हाइवा चालक के मुआवजे को लेकर सड़क जाम AnantSoch December 13, 2022 0 चंदन पाल की रिपोर्टनिरसा:बीते दो दिन पहले धनबाद- गोविंदपुर मुख्य सड़क मार्ग पर हाइवा एवम ट्रक की भिड़ंत में ट्रक में बैठे तीन लोगों समेत हाइवा चालक की मौत हो गयी थी बड़ी मशक्कत के बाद हाइवा एवम ट्रक में फसे मृतकों के शव को निकाला गया था। पोस्टमार्टम होने के पश्चात हाइवा चालक के शव को लेकर चालक के परिजनों ने निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहताडीह मोड़ पर हाइवा चालक के शव को रखकर हाइवा का परिचालन बंद कर दिया हालांकि प्रशासन ने जाम स्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन परिजन मुआबजे की मांग पर अड़े हुए थे मौके पर उपस्थित जिप सदस्य संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस हाइवा चालक की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है वो हाइवा निरसा के एमपीएल के अधीन चलता था इसीलिए परिजन मुआबजे की मांग कर रहे है लेकिन बड़े दुःख की बात है कि कल रात से मृत चालक के शव को सड़क पर रखकर हमलोग बैठे हुए है लेकिन प्रबंधन की तरफ से कोई भी सकारात्मक पहल अभी तक नही की गई है जो काफी निराशाजनक है। Continue Reading Previous सहारा निवेशकों के भुगतान को लेकर राष्ट्रपति को लिखे गये पत्र पर संज्ञान, राष्ट्रपति भवन ने याचिकाकर्त्ता को ईमेल कर जानकारी दीNext झारखंड युथ वालीबॉल टीम में धनबाद के पांच खिलाड़ियों का चयन More Stories होम एसएनएमएमसीएच में लाल कार्डधारियों के लिए निशुल्क सेवा बहाली को लेकर कुमार मधुरेंद्र सिंह ने अधीक्षक को पत्र लिखा AnantSoch November 2, 2024 0 होम लिंडसे क्लब रोड काली पूजा पंडाल का उद्घाटन सांसद श्री ढुलू महतो ने किया AnantSoch November 1, 2024 0 होम पार्क मार्केट, हीरापुर में काली पूजा के अवसर पर नालंदा विश्वविद्यालय के तर्ज पर पंडाल का निर्माण AnantSoch October 31, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website