मेदनी चौकी थाना द्वारा वाहन चेकिंग में वसूले गए ₹3000
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
जिले के मेदनी चौकी थानाध्यक्ष रूबी कांत कच्छप के नेतृत्व में एक अभियान के तहत जहां वाहन चेकिंग की गई वही कई लोगों का मास्क की चेकिंग भी की गई। जिले में बिगड़ती कोरोना की स्थिति में भी लोगों की लापरवाही मेदनी चौकी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 80 पर दो पहीये वाहन चालकों के पास देखी गई। जिस पर सख्ती अख्तियार करते हुए करीब दर्जनभर दो पहीये वाहन चालकों से ₹1000 की वसूली की गई जबकि बिना हेलमेट अथवा आवश्यक कागजात के अभाव वाले दो पहिए वाहन चालकों से कुल ₹3000 का जुर्माना वसूल किया गया।
इसकी जानकारी देते हुए मेदनी चौकी थाना अध्यक्ष रूबी कांत कच्छप ने बताया कि मास्क नहीं पहने वाले लोगों से ₹50 की जुर्माना लेकर उन्हें दो मास्क देते हुए पहनने की हिदायत दी गई। दूसरी ओर मेदनी चौकी बाजार में स्थानीय पुलिस प्रशासन के सख्ती के कारण बाजार बंद देखा गया जिससे पूर्ण लॉकडाउन का नजारा देखने को मिला।