मेमको मोड़ से रविवार की शाम इनोवा कार से कुछ लोगों ने एक युवती का अपहरण कर लिया था। पुलिस की मुस्तैदी के कारण महिला मिली

0

धनबाद : शहर के मेमको मोड़ से रविवार की शाम इनोवा कार से कुछ लोगों ने एक युवती का अपहरण कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने सघन अभियान चलाकर युवती को बरामद कर लिया। वही अपहरण करने के आरोप में इनोवा चालक सहित दो अन्य लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामले में सिटी एसपी आर रामकुमार ने बताया कि अपराध करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। अपहृत युवती बरामद हो गई है। हिरासत में लिए गए चालक और अन्य लोगों से पुलिस की पूछताछ जारी है। अभी इस बाबत कुछ भी बता पाना असंभव है, क्योंकि इससे जांच प्रभावित हो सकती है।
वही मालूम हो कि शहर के मेमको मोड़ बिरसा मुंडा हीरक रोड से रविवार की शाम एक युवती के अगवा हुई थी। घटना की सूचना पर जिले की पुलिस सक्रिय होकर तुरंत खोजबीन में जूट गयी थी। जिसके बाद कुछ घण्टों की मेहनत के उपरांत युवती तथा वाहन चालक व अन्य दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *