मेहरमा के ढोलिया नदी में मिला नाबालिक का तैरता शव
गोडडा कार्यालय
जिले के मेहरमा प्रखंड के ढोलिया नदी से आज 16 वर्षीय एक बालक का शव बरामद किए जाने का समाचार मिला है । मेहरमा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृत चंदन मंडल बीती रात शौचालय के बहाने घर से निकला था लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किए जाने के बाद आज सुबह उसका शव नदी में नदी में तैरते हुए पाया गया । बताया गया कि बालक का शव नदी में पाए जाने के बाद परिवार वालों में हाहाकार मच गया जहां सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया । पुलिस इंस्पेक्टर आर के तिवारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।