होम मैं हूं धनबाद समूह ने झरिया के आदर्श श्रमिक विधालय के स्थापना दिवस समारोह में शिरकत कर बच्चों को ज्ञान के तोहफे दिए AnantSoch April 25, 2023 0 चंदन पाल की रिपोर्टधनबाद के चहुंमुखी विकास के लिए नयी सामाजिक संस्था मैं हूॅं धनबाद समूह के तत्वाधान में मंगलवार को आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय गोलकडीह, झरिया में विद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर बच्चों को ज्ञान का खास तोहफा दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य श्री उमेश कुमार रवानी ने मैं हूं धनबाद समूह का स्वागत कर के किया। तत्पश्चात समूह की अध्यक्ष श्रीमती पूजा रत्नाकर ने मैं हूं धनबाद समूह के विषय में विस्तार पूर्वक बताई तथा रिसोर्स पर्सन डॉ शबा आलम खान का जोरदार तालियों से स्वागत किया।श्रीमती रत्नाकर ने कहा की डॉ शबा आलम खान जी का हमारे बीच में उपस्थित होना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है ऐसी हस्ती झरिया के गोलकडिह के आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय में अपने ज्ञान का ज्योत जला रही हैं। हम सभी के लिए, संपूर्ण विद्यालय परिवार के लिए और आने वाले भविष्य अर्थात हमारे बच्चों के लिए भी सौभाग्य की बात है।डॉ शबा आलम खान ने सर्वप्रथम बच्चों को विषय विनर माइंडसेट से अवगत कराया तत्पश्चात विस्तारपूर्वक बच्चों के जीवन से जुड़ी हर बिंदु को बड़े ही सरल तथा रोचक तरीके से रखा। डॉ आलम ने कई प्रकार की क्रिया कलाप तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से अपने विषय को सरल एवं सहज बनाकर बच्चों को समझाया। बच्चों के चेहरे पर की खुशी ये जाहिर कर रही थी की आज उन्हें कुछ खास मिला है।कार्यक्रम के अंत में मैं हूॅं धनबाद समूह ने बच्चों को मैं हूं धनबाद लिखा हुआ टोपी भेंट स्वरूप दिया।तत्पश्चात भूतपूर्व उप प्रधानाचार्य श्री कृष्णा सिंह ने विद्यालय परिवार की ओर से समूह को तथा रिसोर्स पर्सन डॉ शबा आलम खान जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्रीमती कल्पना झा, श्री विकास कुमार चौधरी, मो सलाउद्दीन, श्री सनोज कुमार, श्री पंकज राठौर, श्री पंकज बाल्मीकि, श्री राकेश सिन्हा, श्री स्वतंत्र कुमार, श्रीमती शालिनी मिश्रा, श्री राहुल सिंह तथा श्री दीपक कुमार झा का योगदान रहा। Continue Reading Previous उपायुक्त ने कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा कीNext घुमंतू पशुओं के आतंक अब अस्पतालों में भी, मरीज भी सुरक्षित नहीं को लेकर कुमार मधुरेंद्र सिंह ने नगर आयुक्त को किया ईमेल More Stories होम पूर्व आईपीएस एवं महावीर मंदिर, पटना के संस्थापक आचार्य किशोर कुणाल जी को भारतीय एकता शेर सेना ने श्रद्धांजलि अर्पित की AnantSoch January 9, 2025 0 होम वरीय झामुमो नेता कुमार चमन सिंह ने झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात कर धनबाद के विकास को लेकर चर्चा की AnantSoch January 9, 2025 0 होम वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन ने कोर्ट कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, दिए कई निर्देश AnantSoch January 9, 2025 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website