मोटर साईकिल चोर के बड़े गिरोह का पर्दाफाश, पांच अभियुक्त सहित आठ मोटरसाईकिल बरामद

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट 

धनबाद: वरीय पुलिस अधीक्षक,धनबाद के आदेशानुसार पूर्वी टुण्डी थाना क्षेत्र अन्तर्गत पोखरिया मोड़ के पास थाना प्रभारी, पूर्वी टुण्डी के द्वारा दिनांक 07-05-2025 को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में रात्रि 01.00 बजे मोटरसाईकिल सं० JH21BE 9201 को संदिग्ध पाये जाने पर कड़ाई से पूछताछ के क्रम में उक्त वाहन चालक ने अपना नाम सनातन हेम्ब्रम बताया तथा यह भी बताया कि यह मोटरसाईकिल चोरी का है जिसे गुड़ी अंसारी उर्फ रफीक अंसारी जो जामताड़ा जिला अन्तर्गत नारायणपुर थाना के लखनपुर का रहने वाला है से बिक्री करने हेतू ₹10000/- में खरीदा है।

उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी पूर्वी टुण्डी द्वारा नारायणपुर थाना से समन्वय कर रफीक अंसारी उर्फ गुडी अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया तो इन्होने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि ये चार-पाँच व्यक्ति मिलकर विभिन्न स्थानों से वाहन चोरी कर अपने गैरेज में उसके नम्बर प्लेट एवं इंजन नं० तथा चेसिस नं० को टैपरिंग कर उक्त मोटरसाईकिल को 10 से 15 हजार रू में बेचते है। उनके साथियों के पास 7-8 चोरी का मोटरसाईकिल बेचने हेतु रखा हुआ है। तदोपरान्त गुड़ी अंसारी के निशानदेही पर ग्राम दलदली, टोला गोपालडीह से राजीव मुर्मू के घर से 03 चोरी का मोटरसाईकिल, चितरंजन टुड्डु के घर से 01 चोरी का मोटरसाईकिल तथा ग्राम दलदली चपापुर, थाना गोविन्दपुर से सोना राम टुडू के घर से 03 चोरी के मोटरसाईकिल को बरामद किया गया तथा कुल 05 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। 08 चोरी का मोटरसाईकिल बरामद किया गया है।

पुलिस की इस कार्रवाई से मोटरसाईकिल चोरी के एक बहुत बड़े अन्तरजिला गिरोह का उद्भदन हुआ है जो विभिन्न जिलों एवं शहरों में जाकर मोटरसाईकिल की चोरी कर रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों में रफीक अंसारी उर्फ गुड़ी अंसारी, उम्र 41 वर्ष, पिता स्व० मौलाउद्दीन उर्फ भोलाउद्दीन अंसारी, सा० लखनपुर, थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा, सनातन हेम्ब्रम, उम्र करीब 35 वर्ष, पिता स्व० तुलसा हेम्ब्रम, सा० बैजडा, थाना पूर्वी टुण्डी, राजीव मुर्मू, उम्र 25 वर्ष, पिता दिलीप मुर्मू, सा० दलदली टोला गोपालडीह, थाना पूर्वी टुण्डी, चितरंजन टुडू, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता सोनालाल टुडू, सा० दलदली टोला गोपालडीह, थाना पूर्वी टुण्डी,सोना राम टुडू, उम्र 27 वर्ष, पिता साहेब लाल टुडू, सा० दलदली चपापुर, थाना गोविन्दपुर, चारों धनबाद जिला के हैं।

बरामद मोटरसाईकिलों में

1. स्पलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल सं०-JH21BE 9201

2. पैशन प्रो मोटरसाईकिल सं०-JH10AE 3122

3. हीरो होण्डा मोटरसाईकिल सं०-WB38K 0773

4. एक बिना नम्बर की हीरो पैशन प्रो मोटरसाईकिल

5. स्पलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल सं०-JH10AC 6235

6 काला रंग का स्पलेण्डर पलस नं०-JH21E 2208

7. नीला रंग का हीरो गलैमर बिना नम्बर का

8. लाल रंग का बजाज डिस्कवर बिना नम्बर का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed