मोहूल बैंड ने पौष पार्बन उत्सव पर सबको झुमाया एवं नृत्य कराया

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद: लिंडसे क्लब में सोमवार को तृतीय वर्ष पौष पार्बन उत्सव के द्वितीय दिन मुख्य अतिथि बीसीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल संजय सिंह उपस्थित हुए तथा सारे स्टालों का भ्रमण कर बंगाली तर्ज पर घर में बने मिठाईयां, पिठा, घुघनी, बांग्ला कॉटन की खूबसूरत एवं कढ़ाईदार साड़ियां एवं विभिन्न आर्टवर्क की प्रशंसा कर लिंडसे क्लब को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान कोलकाता का मोहुल बैंड ने पौष पार्बन उत्सव को अपने सुरीली आवाज एवं अन्य कर्णप्रिय धुनों से उत्सव में महिलाओं को नृत्य करने पर मजबूर किया।
मोहूल बैंड के निर्देशक पार्थो भौमिक ने मीडिया को बताया कि पुरुलिया जिले के बांग्ला के पुराने पारंपरिक एवं गीतों को समस्त भारत में प्रस्तुत करने के लिए कोलकाता में सात सदस्य टीम की बैंड बनाई गई थी। जो पूरे देश में अब लोकप्रिय हो चुकी है। बैंड खुद के क्रिएटिव गीतों को परफॉर्म करती है। इसके उदाहरण स्वरूप मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, रांची एवं अन्य स्थानों में बैंड चित्र स्तुतियों के लाखों फैन है। धनबाद में लिंडसे क्लब एवं श्रोताओं के अनुरोध पर आए हैं। जहां हमारे क्रिएटिव परफॉर्मेंस पर अपार प्यार और समर्थन मिला।

लिंडसे क्लब के अध्यक्ष अमलेंदु सिन्हा ने कहा की क्लब को सभी लोगों से इस आयोजन में काफी समर्थन और प्यार मिल रहा है तथा इस बार मिशन हॉस्पिटल, क्रेडो स्कूल, मारुति, सेनको गोल्ड, नया सवेरा एक्स, बीसीसीएल, केक्स एंड बेक्स, संतोष ऑप्टिकल, चंदन मोइत्रा, अशर्फी हॉस्पिटल, समा स मेकओवर रिलायबल इंडस्ट्रीज ,डाईस एन डाईन ने अपना स्टॉल लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *