मौत को आमंत्रित करता विभागीय लापरवाही
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
चंद पैसे के लालच में नियमों को ताक पर रखकर बिजली विभाग मौत बांटने का काम कर रही है। बासुकीनाथ स्थित मुख्य बाजार में बिजली विभाग के सरकारी पोल एवं ट्रांसफार्मर को व्यवसायियों ने अवैध तरीके से अधिग्रहित कर अपने व्यवसायिक साम्राज्य का हिस्सा बना लिया है। ट्रांसफार्मर के नीचे व्यापारिक गतिविधियों के संचालन से खरीदारी के लिए आए लोगों मे भय एवं असुरक्षा की चिंता सदैव बनी रहती है। दुकानदारों ने इसी स्थल पर अतिक्रमण की सारी सीमाओं को लांघते हुए बिजली के पोल को भी दुकान के भीतर कैद कर रखा है। अतीत में इन जगहों पर कई बार आगजनी की घटना हो चुकी है। मजे की बात है कि दशकों से चल रहे इन अवैध कार्यों की जानकारी बिजली महकमे के संज्ञान में रहते हुए भी किंकर्तव्यविमूढ़ बना हुआ है।