युवक की बर्बर पिटाई से हुई मौत के बाद गांव के दो पक्षों में भारी तनाव

0


घटना प्रभावित गांव में भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी की तैनाती के बाद स्थिति नियंत्रण में

गोड्डा कार्यालय

जिले के मेहरमा थाना अंतर्गत बलबड्डा थाना क्षेत्र के बलिया गांव के एक युवक अनुपम शर्मा की बर्बर पिटाई से हुई मौत के बाद गांव में दो पक्षों में भारी तनाव होने का समाचार मिला है स जानकारी के अनुसार रविवार को उक्त युवक अपने एक मित्र गंगा शर्मा के साथ ललमटिया  जा रहा था जहां रास्ते में पूर्व से घात लगाए दूसरे पक्ष के लोगों ने मृतक शर्मा को घेरकर बर्बरता पूर्वक पिटाई कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सूचना पर ग्रामीणों एवं परिजनों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी बलबड्डा थाना को दी जहां सूचना पर  बलबड्डा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर घायल शर्मा को इलाज हेतु मेहरमा लाया ।बताया गया कि चिकित्सकों ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु गोड्डा रेफर कर दिया जहां युवक की मौत रास्ते में हो गई । फिलहाल इसी घटना को लेकर गांव के दो पक्षों में भारी तनाव व्याप्त है। सूचना के मुताबिक गांव में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर स्थिति पर निगरानी की जा रही है।उधर मृतक के परिजन के बयान पर इस मामले में 12 लोगों को आरोपित किया गया है जहां पुलिस ने दो नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।फिलहाल गांव में कई थानों के पुलिस पदाधिकारियों के अलावा महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र चौधरी, महागामा प्रभाग के इंस्पेक्टर पंकज कुमार झा, मेहरमा प्रभाग के इंस्पेक्टर आर के तिवारी, बलबड्डा थाना प्रभारी दीपनारायण सिंह, ललमटिया थाना प्रभारी जावेद अहमद, मेहरमा थाना प्रभारी ललित कुमार पाण्डे, हनवारा थाना प्रभारी आदि पुलिस बल  कैंप कर रहे हैं , घटना का कारण पूर्व में दो पक्षों में हुए विवाद बताया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *