यूजी सेमेस्टर छह ओल्ड कोर्स की परीक्षा में बदले प्रश्न पत्र को लेकर राज्यपाल को ट्वीट
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद में इन दिनों अनियमितताओं का दौर चल रहा है।कभी विश्वविद्यालय में तो कभी ट्रैफिक की अनियमित व्यवस्था तो कभी नगर निगम में व्याप्त अनियमितता से आम लोग परेशान ही परेशान रहते हैं। पिछले कुछ महीनों से विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में अनियमितताएं उजागर हो रही है। पिछले दिनों अंक देने की प्रक्रिया से सैकड़ो छात्र छात्राएं फेल हो गये थे जिसके बाद छात्र संघों का प्रदर्शन हुआ था जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी शैली को बदलते हुए छात्रों को राहत दी गई थी। उस वक्त भी धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल तथा झारखंड अभिभावक महासंघ के उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने कुलाधिपति को पत्र लिखकर ईमेल कर हस्तक्षेप करने की मांग की थी। कल धनबाद के बीबीएमकेयू के द्वारा आयोजित यूजी सेमेस्टर छह ओल्ड कोर्स वाणिज्य की परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका के बांटे जाने के बाद दूसरे विषय का प्रश्न पत्र दिया गया जो विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की लापरवाह रवैया को दर्शाती है। जिस विषय का प्रश्न पत्र बांटा गया उस विषय की परीक्षा हुई भी नहीं थी जिससे उस विषय की परीक्षा को भी रद्द करना पड़ा। इस लापरवाही को लेकर कुमार मधुरेंद्र सिंह ने आज राज्य के राज्यपाल जो कुलाधिपति भी हैं को दैनिक अखबार में छपी खबर को टैग करते हुए ट्वीट किया है जिसमें उसने बीबीएमकेयू के कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक को प्रश्न पत्र की लापरवाही की वजह से तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की अपील की है। उन्होंने विश्वविद्यालय में कुलपति के कार्यों की समीक्षा की भी माँग की है।