यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने पहला कदम स्कूल के कार्यों को देखा, उपायुक्त द्वारा दिए गए कंबल का वितरण किया

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद के सबसे प्रतिष्ठित दिव्यांग बच्चों के स्कूल पहला कदम अपने कार्य से लगातार सुर्खियों में रहता है। इसकी संचालिका श्रीमती अनिता अग्रवाल की पहल पर धनबाद के प्रतिष्ठित और आमजन अपनी सहभागिता निभाने को तत्पर रहते हैं जिसकी वजह से पहला कदम के बच्चों के सर्वांगीण विकास हो रहा है। आज इसी कड़ी में यूनियन बैंक के उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री बी के सिंह और सहायक प्रबंधक कविता कुमारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर वहां के क्रियाकलापों के बारे में जाना। श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि पहला कदम स्कूल में वे लोग पहली बार आए और हमारे दिव्यांग बच्चों के साथ कुछ समय बिताए। बच्चों को देखकर भावुक होते हुए कहा कि बहुत ही सौभाग्य की बात है कि मुझे इन विशेष बच्चों से मिलने का अवसर मिला। उन्होंने पहला कदम के सारे शिक्षकों का धन्यवाद किया । उन्होंने धनबाद उपायुक्त द्वारा दिए गए कंबल का वितरण भी बच्चों के बीच किया। उन्होंने पहला कदम स्कूल के लिए आश्वासन देते हुए कहा कि बैंक की ओर से जिस सहायता की जरूरत होगी वह निरंतर देने का प्रयास करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *