योग करें- स्वस्थ रहें।

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

वैश्विक महामारी कोविड 19 की वजह से जहाँ पूरा विश्व परेशान है वहीं हमारे देश में लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा है । देश ने सदियों पुरानी आध्यात्मिक एवं शारीरिक क्षमता को मजबूत करने के लिए विश्व को योग एवं योगासन दिया है । हिंदुस्तान की इतनी ज्यादा आबादी होने के बावजूद संक्रमण की रफ्तार कम है एवं संक्रमित मरीजों के ठीक होने की रफ्तार ज्यादा है । इसकी सबसे बड़ी वजह योग एवं प्राकृतिक संपदाओं से भरपूर हमारे देश की जनता की सोच में आती जा रही है । इसी योग को पूरी दुनिया में लोगों को अपनी दिनचर्या में अपनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाने का संदेश दिया है । आज पूरे विश्व में कई देशों ने इसे अपनाना भी शुरू कर दिया है ।

हमारे देश में सदियों पुरानी परंपरा को योग गुरु बाबा रामदेव ने इसे आमजनों में सहज तरीके से बता कर देश में क्रांति ला दी है । इसी के फलस्वरूप देश के पहल पर पूरे विश्व में योग की महत्ता नजर आ रही है । आज देश के हर धर्म, हर वर्ग, हर उम्र के लोगों द्वारा इसे अपनाकर स्वास्थ्य लाभ पा रहे हैं ।
आज ऐसे अनगिनत उदाहरण हैं जो अपनी दिनचर्या में योग को अपनाकर सभी तरह के रोगों से मुक्त हैं । धनबाद के बैंक मोड़ चैंबर के अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया के पिताजी धनसार निवासी श्री राधेश्याम सुरोलिया जी हैं जिनकी उम्र 73 वर्ष है ने प्रतिदिन एक से डेढ़ घंटे योग करके अपनी ह्रदय रोग के अलावे मधुमेह रोग को पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया है । सात वर्ष पूर्व उनके ह्रदय के ऑपरेशन के बाद योग एवं खान-पान से मधुमेह पर पूरी तरह से विजय पा ली है । उन्होंने सभी लोगों को नित्य योग करने की सलाह दी है एवं मौसमी फल एवं सलादों के सेवन पर विशेष बल दिया है । उनकी आंखों में मोतियाबिंद की वजह से डाॅकटर ने ऑपरेशन की सलाह दी थी , उन्होंने नित्य योग कर के अपनी आंखों को भी ठीक कर लिया । श्री राधेश्याम सुरोलिया धनबाद के लायन सन एलईडी बल्ब के निर्माता भी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed