रंगदारी से त्रस्त व्यवसायियों के लिए समाजसेवी कृष्णा अग्रवाल अनिश्चितकालीन सत्याग्रह पर

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद: धनबाद में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं व व्यवसायियों से रंगदारी मांगे जाने के विरोध में समाजसेवी कृष्णा अग्रवाल का अनिश्चितकालीन सत्याग्रह गांधी सेवा सदन में महात्मा गांधी के प्रतिमा के समक्ष आज से शुरू हो गया है। उनके इस सत्याग्रह आंदोलन को आप पार्टी, भारतीय जनतंत्र मोर्चा,धनबाद जिला चैम्बर,मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड, झारखण्ड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन सहित कई संगठनों ने समर्थन दिया है।अनिश्चितकालीन सत्याग्रह पर बैठे कृष्णा अग्रवाल ने कहा कि धनबाद के व्यवसायियों से लगातार रंगदारी मांगी जा रही है। उनपर हमले हो रहे हैं। धमकी और गोलीबारी की जा रही है। व्यापारी आज दहशत में हैं, कई व्यापारी अपने दुकानों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिये हैं। उन्होंने कहा मेरी मांग है कि धनबाद अपराध मुक्त हो,व्यापारियों को सुरक्षा मिले, भयमुक्त वातावरण में व्यापारी अपना व्यवसाय कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *