रक्तदाता–जीवनदाता

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण वर्ष के रूप में जाने जानेवाले 2020 ने जो खौफ पैदा कर रखा है उससे आमजन भयभीत हैं। ऐसे में मरीजों की तादाद में बढ़ोतरी की वजह से रक्त की लगातार कमी हो रही है। ऐसी स्थिति में भी कई लोग मरीजों को रक्तदान कर उन्हें एक नयी जिन्दगी दे रहे हैं।
आज इसी सिलसिले में धनबाद स्थित एशियन जालान अस्पताल में भर्ती जामताडा निवासी श्रीमती संगीता पोद्दार जी जिनको चार यूनिट प्लेटलेट्स की सख्त जरूरत थी। उन्हें एक यूनिट ग्रुप के तरफ से उपलब्ध कराया गया था। उन्हें दूसरे यूनिट पुराना बाजार रतनजी
रोड के युवा व्यवसायी श्री सिद्धांत गुप्ता ने एक यूनिट ब्लड की तत्काल जरूरत को रक्तदान कर पूरा किया। श्री सिद्धांत गुप्ता वर्तमान जिला चैंबर के संरक्षक एवं पूर्व जिला चैंबर के अध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता के पुत्र हैं। ।

मारवाड़ी युवा मंच, धनबाद के रक्त दान प्रभारी श्री श्रीकांत अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में रक्तदान करने के लिए श्री सिद्धांत गुप्ता जी को धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया।

आज इसी सिलसिले में जामताडा निवासी एशियन जालान अस्पताल में भर्ती श्रीमती संगीता पोद्दार जी को ही तीसरे यूनिट ब्लड की जरूरत को दरी मोहल्ला के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री दिनेश रिटोलिया ने एक यूनिट ब्लड रक्तदान कर पूरा किया। श्री दिनेश रिटोलिया निरंतर रक्त दान करते हैं एवं दूसरों को भी प्रेरित किया करते हैं।

कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में रक्तदान करने के लिए श्री दिनेश रिटोलिया जी को मारवाड़ी युवा मंच के रक्तदान प्रभारी श्री श्रीकांत अग्रवाल ने धन्यवाद दिया है एवं आभार प्रकट किया है।

इसी सिलसिले में एक अन्य मरीज पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में भर्ती श्रीमती अरिदा बेगम जी जिनको हीमोग्लोबिन की कमी की वजह से दो यूनिट ब्लड की तत्काल जरूरत थी,उन्हें बैंक मोड़ के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री अनुराग मोर ने एक यूनिट ब्लड की जरूरत को रक्तदान कर पूरा किया।
मारवाड़ी युवा मंच के रक्तदान प्रभारी श्री श्रीकांत अग्रवाल ने श्री अनुराग मोर को धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *