रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर में 74 यूनिट ब्लड संग्रह

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर केयरिंग इंडिया पीपल्स फाउंडेशन एवं मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन श्री शंभू राम जी धर्मशाला, पुराना बाजार में किया गया। कैंप का विधिवत उद्घाटन धनबाद एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) श्री चंदन कुमार , धनबाद के प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ निखिल ड्रोलिया, धनबाद के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं जीटा के कोषाध्यक्ष श्री नंद लाल अग्रवाल ,पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सह जिला महासचिव श्री अजय नारायण लाल, धनबाद के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री नितिन भट्ट ,केयरिंग इंडिया पीपल्स फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री शरद सांवरिया एवं महिला शक्ति शाखा की अध्यक्षा श्रीमती ज्योति पटवारी जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। आज के इस रक्तदान शिविर को धनबाद ब्लड बैंक के सहयोग से लगाया गया। आज के इस शिविर में 74 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस कोरोना काल की अवधि में 74 यूनिट रक्त संग्रह इस रक्तदान शिविर के सफल आयोजन को दर्शाता है। आज इस रक्तदान शिविर में युवा वर्ग ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इसी कड़ी में आज प्रियांशु सांवरिया एवं कुमारी निशा साहू ने पहली बार रक्तदान कर वास्तव में जीवन की अनुभूति महसूस की।

आज के इस रक्तदान शिविर के आयोजन को सफल बनाने में रक्तदान संयोजिका श्रीमती शालू अग्रवाल ,श्रीमती मीना रिटोलिया एवं रक्तदान संयोजक श्रीकांत अग्रवाल के साथ-साथ श्रीमती सीमा सांवरिया ,श्रीमती पायल खेतान, श्रीमती अंजू बुधिया, श्रीमती लक्ष्मी सांवरिया, श्री संजय सरावगी, श्री सुनील सिंघानिया ,श्री सुनील अग्रवाल ,श्री मनीष अग्रवाल, श्री नितेश अग्रवाल, श्री दिनेश शर्मा के साथ-साथ ग्रुप के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *