रक्तदान करना एक जुनून है– श्रीकांत अग्रवाल
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे वक्त ने आम लोगों के मन में डर के माहौल में भी जिन्दगी जीने की आदत डाल दी है । धनबाद शहर में बढते संक्रमण के बीच डरे हुए माहौल में भी कई लोग दूसरों की जिन्दगी को बचाने के लिए रक्त दान स्वेच्छा से करते हैं । आज इसी सिलसिले में असर्फी हाॅस्पिटल में डायलिसिस के लिए भर्ती श्रीमती पूनम देवी को एक यूनिट ब्लड को धनबाद के युवा रक्तदाता श्री श्रीकांत अग्रवाल ने ब्लड की जरूरत को पूरा किया । श्री श्रीकांत अग्रवाल मारवाड़ी युवा मंच के रक्त दान प्रभारी हैं और खुद रक्त दान करते हैं एवं दूसरों को रक्त दान करने के लिए प्रेरित भी करते हैं । आज उन्होंने अपना 28 वां रक्तदान किया । श्री श्रीकांत अग्रवाल जी को मारवाड़ी युवा मंच ने कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में रक्त दान करने के लिए आभार प्रकट किया है । श्री श्रीकांत अग्रवाल जी को रक्त दान करने का जुनून रहता है जिसकी वजह से धनबाद में ही नहीं वो दूसरी जगह भी जरूरतमंदो को रक्त की उपलब्धता कराने में पीछे नहीं रहते ।