रक्तदान करना–जीवन दान देना
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद शहर में बढते संक्रमण को देखते हुए सभी लोगों में एक अजीब सा डर समा गया है। ऐसे डरे हुए माहौल में भी कई लोग दूसरों की जिन्दगी को बचाने के लिए रक्त दान स्वेच्छा से कर रहे हैं। उनलोगों के इसी जज्बे की वजह से कई लोगों की जिंदगी को एक नया जीवन मिलता है।
आज इसी सिलसिले में पाटलीपुत्र नर्सिंग होम में भर्ती साठ वर्षीया श्रीमती कौशल्या देवी जी जिनको तीन यूनिट O +(ओ +) ब्लड की जरूरत थी। उन्हें ब्लड डोनर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आशीष केजरीवाल के मित्र श्री नितिन रिटोलिया ने एक यूनिट ब्लड ब्लड देकर पूरी की। श्री नितिन रिटोलिया निरंतर रक्त दान करते हैं एवं दूसरों को भी प्रेरित किया करते हैं। उनके इस कार्य के लिए धनबाद ब्लड डोनर एसोसिएशन के तरफ से आभार प्रकट किया गया।