रक्तदान करना जीवन दान देना
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीज लगातार मिल रहे हैं वहीं दूसरी ओर कई लोग दूसरे अंजान की जिन्दगी को बचाने के लिए रक्त दान स्वेच्छा से कर रहे हैं। मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी से ब्लड बैंक में रक्त की कमी भी हो रही है। रक्तदाताओं के इसी जज्बे की वजह से कई लोगों की जिंदगी को एक नया जीवन मिलता है।
आज इसी सिलसिले में धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच में भर्ती दुर्गापुर निवासी श्री भुवनेश्वर मोदी जी जिनको एक यूनिट ब्लड की जरूरत थी उन्हें धनबाद में ब्लड उपलब्ध नहीं हो रहा था। ऐसी स्थिति में पुराना बाजार के प्रतिष्ठित टेलर मास्टर मोहम्मद शाहिद जमाल ने एक यूनिट ब्लड की जरूरत को रक्तदान कर पूरा किया। मोहम्मद शाहिद जमाल निरंतर रक्तदान करते हैं।
एक अन्य मरीज डाॅक्टर दास लैप्रोस्कोपी क्लीनिक में भर्ती श्रीमती संगीता देवी जिन्हें हीमोग्लोबिन की कमी की वजह से तत्काल एक यूनिट ब्लड की जरूरत थी। उन्हें धनबाद के युवा रक्तदाता श्री शंकर पासवान ने एक यूनिट रक्त दान कर पूरा किया।
मारवाड़ी युवा मंच, धनबाद के रक्त दान प्रभारी श्री श्रीकांत अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में रक्तदान करने के लिए मोहम्मद शाहिद जमाल एवं शंकर पासवान को धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया।