रक्तदान कर जरूरतमंद को दिया जीवनदान

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे वक्त ने आम लोगों को भी एक भय सा माहौल महसूस हो रहा है । ऐसे में भी कई लोग दूसरों की जिन्दगी को बचाने के लिए रक्त दान स्वेच्छा से करते हैं । आज इसी सिलसिले में शक्ति नर्सिंग होम में सर्जरी के लिए भर्ती श्री नरेन्द्र कुमार सिंह जिनका ब्लड ग्रुप O निगेटिव जो बहुत ही मुश्किल से मिलता है उनको दो यूनिट ब्लड ब्लड की जरूरतहै, आज उन्हें एक यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया गया । आज उनके एक यूनिट ब्लड की जरूरत को धनबाद के रक्तवीर श्री अभिमन्यु कुमार ने रक्त दान कर पूरी की। श्री अभिमन्यु कुमार ने ब्लड बैंक पहुंच कर सर्जरी के लिए आवश्यक एक यूनिट ब्लड रक्त दान कर दिया । श्री अभिमन्यु कुमार जी का कोरोना महामारी के विषम परिस्थिति में रक्त दान करने के लिए मारवाड़ी युवा मंच ब्लड ग्रुप के प्रभारी श्री श्रीकांत अग्रवाल ने आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद दिया

इसी सिलसिले में एक अन्य मरीज श्री मदन कुंभकार जो गंभीर अवस्था में एशियन जालान अस्पताल में भर्ती हैं जिनको दो यूनिट ब्लड ब्लड की जरूरत थी उन्हें बहुत कम लोगों में पाये जाने वाले ब्लड ग्रुप O निगेटिव की जरूरत थी उन्हें तत्काल पुराना बाजार के व्यवसायी श्री बच्चन रवानी जी ने ब्लड बैंक पहुंच कर रक्त दान किया । आज उन्हें भी मारवाड़ी युवा मंच के रक्त दान प्रभारी श्री श्रीकांत अग्रवाल ने महामारी के इस विषम काल में रक्त दान करने के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त किया है।

एक अन्य मानवीय जीवन के जरूरत श्रृंखला में शक्ति नर्सिंग होम में इलाजरत महिला श्रीमती धनपति देवी जिन्हें बीस दिन पहले एक यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया गया था । आज उन्हें दूसरे यूनिट ब्लड की जरूरत को मारवाड़ी युवा मंच ब्लड ग्रुप के द्वारा जालान ब्लड बैंक से उपलब्ध कराया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *