रक्तदान की जरूरत को पूरा करता मारवाड़ी युवा मंच
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे वक्त ने आम लोगों के मन में डर के माहौल में भी जिन्दगी जीने की आदत डाल दी है । धनबाद शहर में बढते संक्रमण के बीच डरे हुए माहौल में भी कई लोग दूसरों की जिन्दगी को बचाने के लिए रक्त दान स्वेच्छा से करते हैं । आज इसी सिलसिले में जेपी हाॅस्पिटल में भर्ती थैलेसेमिया से पीड़ित श्री जय कल्याणी को एक यूनिट ब्लड की जरूरत को धनबाद के प्रसिद्ध व्यवसायी श्री मनोज कुमार श्यामपुरिया ने एक यूनिट ब्लड देकर पूरी की। युवा रक्तदाता श्री मनोज कुमार श्यामपुरिया निरंतर रक्त दान करते हैं एवं दूसरों को रक्त दान करने के लिए प्रेरित भी करते हैं । मारवाड़ी युवा मंच के रक्त दान प्रभारी श्री श्रीकांत अग्रवाल जी ने श्री मनोज कुमार श्यामपुरिया जी को कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में रक्त दान करने के लिए आभार प्रकट किया है ।
एक अन्य मरीज के रक्त की जरूरत को मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा धनबाद ब्लड बैंक से उपलब्ध कराया गया । शक्ति नर्सिंग होम में भर्ती श्रीमती निवेदिता चक्रवर्ती जी को कुछ दिन पहले भी एक यूनिट ब्लड की जरूरत को मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा उपलब्ध कराया गया था । आज उनकी दूसरे यूनिट ब्लड की जरूरत को मंच के द्वारा ही उपलब्ध कराया गया ।