रक्तदान शिविर में 38 यूनिट ब्लड संग्रह कर धनबाद ब्लड बैंक को दिया गया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

आज पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, मारवाड़ी युवा मंच ब्लड ग्रुप एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, धनबाद के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन लिबर्टी शोरूम, जेजे कंपलेक्स, बैंक रोड में किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन डॉ निर्मल ड्रोलिया, रेड क्रॉस के सचिव श्री कौशलेंद्र सिंह , जिला चैम्बर महासचिव सह पुराना बाज़ार चेम्बर अध्यक्ष श्री अजय नारायण लाल, पुराना बाजार चेंबर के सचिव श्रीकांत अग्रवाल ,पुराना बाज़ार चैंबर के कोषाध्यक्ष श्री नौशाद आलम एवं डॉक्टर रोहित साव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

आज के इस रक्तदान शिविर में कुल 38 यूनिट रक्त का संग्रह धनबाद ब्लड बैंक के द्वारा किया गया। आज के इस शिविर को सफल बनाने में पुराना बाजार चैंबर के पदाधिकारियों समेत श्री संजय सरावगी, श्री खुर्शीद जमाल,श्री विकास भाटिया, श्री विकास रिटोलिया ,श्री अनिल सिंघानिया ,श्री अशोक गुप्ता आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *