रक्त की कमी को देखते हुए रक्तवीरों से रक्तदान की अपील
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण के भयावह रूप के आने से मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता भी खत्म होने की स्थिति में है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 01-05-2021 से 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों के लिए वैक्सीन लेने की घोषणा कर दी है। ज्यादातर रक्तदाता 18 से 45 वर्ष के ही होते हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन में स्पष्ट कहा गया है कि वैक्सीन लेने के बाद तीस दिनों तक आप रक्तदान नहीं कर सकते और तीस दिनों के बाद वैक्सीन की दूसरी डोज लगती है फिर रक्तदाता तीस दिनों तक रक्तदान नहीं कर सकते। इसका सीधा मतलब यह है कि वैक्सीन लेने के साठ दिनों तक कम से कम रक्तदान नहीं कर सकते हैं।
आज इसी सिलसिले में मारवाड़ी युवा मंच,धनबाद के रक्तदान प्रभारी एवं पुराना बाजार चैंबर के सचिव श्री श्रीकांत अग्रवाल ने उन सभी रक्त्वीरों से अपील की है कि सभी युवा जिनको आगामी एक मई से वैक्सीन लेनी है वो कृपया उससे पूर्व रक्तदान अवश्य करें ताकि वह किसी अनजान को जीवनदान देने में सहायक बन सकें एवं ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी को कुछ हद तक दूर करने में सहायक बन कर देवदूत बने।