रक्त दान कर रक्तदान करने की प्रेरणा ली
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद शहर में बढते संक्रमण के बीच डरे हुए माहौल में भी कई लोग दूसरों की जिन्दगी को बचाने के लिए रक्त दान स्वेच्छा से कर रहे हैं।
आज इसी सिलसिले में शक्ति नर्सिंग होम में भर्ती श्रीमती मनोरमा देवी जी को एक यूनिट AB+ ब्लड की जरूरत थी। उन्हें पुराना बाजार के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री विकास अग्रवाल ने एक यूनिट ब्लड देकर पूरी की। श्री विकास अग्रवाल सामाजिक कार्यों में बढचढ कर हिस्सा लेते हैं एवं निरंतर रक्त दान करते हैं एवं दूसरों को भी प्रेरित किया करते हैं। मारवाड़ी युवा मंच के रक्त दान प्रभारी श्री श्रीकांत अग्रवाल ने श्री विकास अग्रवाल जी को कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में रक्त दान करने के लिए आभार प्रकट किया है ।
एक अन्य मरीज राज अस्पताल में भर्ती श्रीमती चंदना दत्ता जी को हीमोग्लोबिन की कमी की वजह से दो यूनिट ब्लड की जरूरत थी। आज उन्हें एक यूनिट ब्लड की जरूरत को पूराना बाजार के व्यवसायी श्री शशि मेहता ने एक यूनिट ब्लड देकर पूरी की। मारवाड़ी युवा मंच के रक्त दान प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल ने श्री शशि मेहता जी का आभार प्रकट किया है।
आज एक अन्य मरीज श्री शिव कुमार अग्रवाल जो पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में भर्ती हैं जिनको तत्काल एक यूनिट ब्लड की जरूरत थी को पुराना बाजार के प्रतिष्ठित टेलर मास्टर अरमान अली ने रक्तदान कर पूरा किया। श्री अरमान अली ने पहली बार रक्तदान कर सामाजिक दायित्व को पूरा किया। उन्होंने अब निरंतर रक्त दान करने की बात कही है। मारवाड़ी युवा मंच के रक्त दान प्रभारी श्री श्रीकांत अग्रवाल ने अरमान अली के जज्बे को सलाम किया।