रक्त दान- जीवन दान

0
anant soch

मनीष रंजन की रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे वक्त ने आम लोगों को भी एक भय सा माहौल महसूस हो रहा है । ऐसे में भी कई लोग दूसरों की जिन्दगी को बचाने के लिए रक्त दान स्वेच्छा से करते हैं । आज इसी सिलसिले में श्री गुरु नानक सेवा सदन में भर्ती अनामिका प्रसाद जी को एक यूनिट ब्लड की इमरजेंसी में जरूरत थी उनको केंदुआ के रक्तवीर श्री संतोष शर्मा जी ने ब्लड डोनेट करके उनकी एक यूनिट ब्लड की जरूरत को पूरा किया। श्री संतोष शर्मा जी पेशे से एक शिक्षक हैं एवं शिक्षा के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने के अलावे अपने भी रक्त दान करते हैं एवं दूसरों को भी प्रेरित किया करते हैं । श्री संतोष शर्मा जी का कोरोना महामारी के विषम परिस्थिति में रक्त दान करने के लिए मारवाड़ी युवा मंच ब्लड ग्रुप के प्रभारी श्री श्रीकांत अग्रवाल ने आभार प्रकट किया ।

इसी सिलसिले में एक अन्य मरीज श्री जय कल्याणी जो थैलेसेमिया से ग्रस्त है जो जे पी अस्पताल में भर्ती है को तत्काल दो यूनिट ब्लड की जरूरत थी । उन्हें एक यूनिट ब्लड केंदुआ के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री चिंटू केडिया जी ने दान किया । वो हर समय रक्त दान करने के लिए उपलब्ध रहते हैं । श्री चिंटू केडिया जी ने 28 वीं बार रक्त दान किया । उन्हें भी मारवाड़ी युवा मंच के रक्त दान प्रभारी श्री श्रीकांत अग्रवाल ने महामारी के इस विषम काल में रक्त दान करने के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *