रक्त दान -जीवन दान
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण के शुरू होने से लोगों को फिर से एक अंजान भय से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को रक्त की जरूरत होने पर भी रक्त नहीं मिल पा रहा है। ऐसे समय में जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदाता देवदूत के रूप में आकर रक्त की उपलब्धता कराते हैं। आज इसी सिलसिले में जिम्स हॉस्पिटल में एडमिट श्रीमती राखी देवी जी जिनको ऑपरेशन के बाद एक यूनिट ब्लड की तत्काल जरूरत थी और वह ब्लड ग्रुप किसी भी ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं था। उनको एक यूनिट ब्लड मारवाड़ी युवा मंच भागा शाखा के पूर्व अध्यक्ष श्री अजय तायल ने रक्तदान कर पूरा किया। श्री अजय तायल जी निरंतर रक्तदान करते हैं एवं दूसरों को भी प्रेरित किया करते हैं। मारवाड़ी युवा मंच रक्तदान प्रभारी श्री श्रीकांत अग्रवाल ने श्री अजय तायल जी का इस पुनीत कार्य के लिए हृदय से आभार प्रकट किया है।
आज एक अन्य मरीज जे पी हॉस्पिटल में भर्ती जय कल्याणी जो थैलेसेमिया से पीड़ित हैं और उन्हें हर वक्त हीमोग्लोबिन की कमी की वजह से रक्त की जरूरत होती है। उन्हें दो यूनिट ब्लड की जरूरत थी। उन्हें एक यूनिट ब्लड की जरूरत को गोमो के युवा व्यवसायी श्री अनुप कुमार ने गोमो से धनबाद आकर एक यूनिट ब्लड रक्तदान कर पूरा किया। उन्हें भी मारवाड़ी युवा मंच रक्तदान प्रभारी श्री श्रीकांत अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे वक्त में रक्तदान करने के लिए आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद दिया।