रचित अग्रवाल के रनर अप रहने से धनबाद के लोगों में खुशी,सोहराब खान की मुहिम सफल

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट देश की कोयला राजधानी के रूप में मशहूर धनबाद से अब सिर्फ काला हीरा के खदानों के लिए ही जाना नहीं जायेगा बल्कि जी टीवी के प्रचलित कार्यक्रम इंडियन प्रो म्युजिक के रनर अप रहे टीम मुम्बई वॉरियर्स रनर अप रही टीम के रचित अग्रवाल को जाना जायेगा। पंजाब की टीम को विजेता घोषित किया गया।श्री रचित अग्रवाल को इंडियन प्रो म्यूजिक लीग में सर्वश्रेष्ठ नई आवाज़ की उपाधि से नवाज़ा गया। धनबाद के इस प्रतिभावान गायक को धनबाद की सामाजिक एवं व्यवसायिक संगठनों ने दिल खोल कर अनगिनत मिस काॅल कर सपोर्ट किया एवं हौसलाअफजाई की।पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री सोहराब खान ने धनबाद के लाल श्री रचित अग्रवाल के इस सफर को कामयाब बनाने के लिए सभी सम्मानित धनबाद वासियों, शुभचिंतकों, चाहने वालों के मिस कॉल,प्यार,साथ और आशीर्वाद के लिए दिल से शुक्रिया किया है। बताते चलें कि श्री सोहराब खान रचित अग्रवाल को जिताने के लिए धनबाद की जनता से लगातार अपील करते रहे हैं और मिस कॉल अभियान का अहम हिस्सा बनकर उभरे थे एवं उसे कामयाब बनाने में सक्षम रहे।श्री सोहराब खान ने रचित अग्रवाल के उज्ज्वल एवं सुनहरे भविष्य की ईश्वर एवं खुदा से कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *